आशुतोष झा
काठमांडू: नेपाल के बर्दिया जिले के गुलरिया नगरपालिका के कक्षा दस में अध्ययनरत छात्राओं को शैक्षिक सामग्रियां वितरित की गयीं। जनमत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद अब्दुल खान ने छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित की है। साँसद खान ने बताया कि गत दिनो प्रकाशित एसइइ के नतीजे देखने से ऐसा महसूस हुआ कि उनके गृह जिले बर्दिया के छात्राओं को शैक्षिक सामग्रियों का वितरण करना आवश्यक है।
जनमत पार्टी द्वारा आयोजित बेटी सम्मान कार्यक्रम में छात्राओं को शैक्षिक सामग्री मुहैया करायी गयी है। सांसद खान के आर्थिक सहयोग में बर्दिया जिले के दस सामुदायिक विद्यालयों के 107 छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित किए जाने की जानकारी जनमत पार्टी ने दी है। छात्राओं को टेनसेट, कलम तथा कॉपी उपलब्ध करायी गयी है।सांसद ने कहा कि एसइइ में पचास प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी सफल हो पाए। उन्हें इससे महसूस हुआ कि शैक्षिक सामग्रियों के अभाव में छात्राओं के बेहतर नतीजे नहीं आ पाए,इसलिए सांसद खान ने एक ऐसी योजना बनायी कि छात्राओं को उक्त सामग्रियां उपलब्ध करायें।
नेपाल की जनमत पार्टी के सांसद अब्दुल खान संसद में निरंतर अपनी मुखरता व बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। कोई भी अन्तरराष्ट्रीय मुद्दा हो या जनता से जुड़े सवाल, खान प्रतिनिधि सभा में इसे उठाने के लिए जाने जाते हैं। एक टिप्पणी में सांसद खान ने कहा कि जनता से वोट लेकर व जीतकर काठमांडू में मात्र बैठना असल राजनीति नहीं है। जनता की सभी समस्याओं का समाधान करना आवश्यक है। खान ने कहा कि वे असहाय, गरीब व साधन वंचित छात्रो व युवाओ से हमेशा जुड़े रहते हैं।