Eksandeshlive desk by sunil
Giridh : गांडेय विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन अपने गिरिडीह और गांडेय दौरे के चौथे दिन आदिवासियों के पवित्र धर्मस्थली मरांग बुरू पहुंचीं. वहां उन्होंने पारंरिक रीति-रिवाज के साथ इष्ट देवता की पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने इष्ट देवता से राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की. इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे. इससे पहले कल्पना सोरेन रविवार की सुबह-सुबह मोरारी बापू की शरण में पहुंची थीं. कल्पना गिरिडीह जिले के मधुबन में आयोजित श्री राम कथा में भी शामिल हुईं और करीब एक घंटे बैठकर कथा सुनी. गांडेय विधायक ने मोरारी बापू के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया.