छावनिया गांव में कलश यात्रा के दौरान कलशयात्रियों के साथ हुई घटना को लेकर एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ की शांति समिति की बैठक
बड़कागांव :मंगलवार को सांड , छपेरवा गांव में कलश यात्रा के दौरान छवनिया में हुई घटना को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ शैलेश कुमार एवं संचालन एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने किया। शांति समिति की बैठक में काफी गहमा- गहमी रही जिसमें ग्रामीणों ने कलश यात्रा को छवनिया गांव में लाठी डंडे के साथ व्यवधान डालने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। ग्रामीणों को शांत कराते हुए एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा है कि जो भी आरोपी है उन्हें बख्सा नहीं जाएगा । थाने में आवेदन दे दीजिए तुरंत कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने भी कहा कि मेरे सामने घटना घटी है आवेदन के आधार पर अरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा। और कार्रवाई होगी शांति व्यवस्था बनाए रखें। वही पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाए काफी कम है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जल्दी जेल भेजे। इनके अलावा कई और ग्रामीणों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को साढ -चापेरवा का कलश यात्रा बुदवा महादेव जल उठाने के लिय जा रही थी उसी दौरान छावनिया गाँव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी डंडो के साथ कलश यात्रियों को आगे बढ़ने में व्यवधान पैदा किया गया जिससे माहोल ख़राब हो गया, पुलिश की तत्परता से माहोल बिगड़ने से कंट्रोल कर लिया गया l शांति समिति की बैठक में उपस्लोथित लोगों में लोकनाथ महतो, एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ कुलदीप कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम ,थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह , जिप सदस्य सुनीता देवी,प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुईयां, उपप्रमुख बचनदेव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, पुर्व प्रमुख टुकेश्वर कुमार,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहु सोनी भाजपा , पुर्व मुखिया भीखन महतो, यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद , झमन महतो, बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी, रामधनी महतो, मुखिया प्रतिनिधि असीम अरशद, डॉ ,चंदन पुरी,पंसस उपेन्द्र प्रसाद, रंजीत चौबे ,प्रभु राम, गिरेन्द्र उमेश दांगी, दामोदर प्रसाद मेहता ,राकेश कुमार,बाबर खान ,सोनू इराकी के अलावा कई लोग उपस्थित थे