पूर्व विधायक एवं जीप सदस्य कलश यात्रा में हुए शामिल
टंडवा: प्रखंड के गाड़ीलौंग में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में इक्कीस सौ से अधिक की संख्या में महिला पुरुषों ने माथे पर कलश लेकर शिव मंदिर प्रांगण से टंडवा बाजार टांड़ होते हुए चुन्द्रू नदी पहुंचें।जहां पर महंत श्री श्री 108 श्री राम नरायण दास त्यागी कामरू कामख्या सिद्ध पीठ साधक समेत उनकी पूरी टीम के द्वारा मंत्रोउच्चरण कर देवी देवताओं का पूजा करने के पश्चात कलश में जल भरवाए।महायज्ञ में बने यज्ञ मंडप में मुख्य रूप से नौ जोड़ो ने पूजा करने में भाग लिया।इस बीच कलश धारियों के जय माता दी के जयघोष से प्रखंड क्षेत्र भक्ति के सागर में डूब गया।इसी बीच कलश यात्रा में सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, टंडवा मध्य जिप सदस्य सुभाष यादव इस कलश यात्रा में शामिल हुए।इधर सुभाष यादव ने कहा कि यज्ञ अनवरत चलने वाला पूजन है।वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि यज्ञ में हवन पूजन का महत्व ही अलग है। जिससे वातावरण शुद्ध होती है।इधर कड़कड़ाती धूप में कलश धारियों के लिए महायज्ञ समिति के द्वारा के शर्बत की ब्यवस्था कराए गई थी।शरबत पीने के बाद महा भंडारा का भी आयोजन किया गया था। मौजूद सभी कलश धारी समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस भंडारा का आनंद लिए।इस मौके पर महायज्ञ समिति के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार चौरसिया, सचिव मनीष कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, उपसचिव राहुल चौरसिया मीडिया प्रभारी कुलदीप दास, पूजा प्रभारी जुगल साव, द्वारका बरई, तिलेश्वर साव,प्रताप चौरसिया विजय गिरी सुनील चौरसिया कालेश्वर साव राम लखन साव अजीत यादव शशि चौरसिया प्रदीप साव, भीम साव मनोज राणा सुरेंद्र चौरसिया लालमन साव विपिन यादव, शिक्षक मीनू गुप्ता, शिक्षक जगदीश राम,प्रवीण यादव उपेंद्र यादव, पप्पू चौरसिया, राजू चौरसिया, सुधीर चौरसिया पवन चौरसिया पिंटू राणा विनय भुइंया रामप्रवेश साव दिनेश यादव समेत सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष इस कलश यात्रा में शामिल हुए।