कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री को ट्रंप के बयान पर घेरा

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर के दावे पर घेरा। उन्होंने पूछा कि आजतक उन्होंने इसका खंडन नहीं किया। लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू हुई। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कल्याण ने ‘बंगाली अस्मिता’ के मुद्दे को छुआ। हालांकि यह सब सांकेतिक था। उन्होंने बंगला में अपनी बात रखी। उन्होंने कह कि आतंकवादी हमले पर जवाबी कार्रवाई और देश को बचाने का पूरा श्रेय सेना को जाता है। यह श्रेय किसी और का नहीं है।

कल्याण ने सवाल पूछा कि पहलाम हमले के दौरान बीएसएफ और सीआईएसएफ क्या कर रही थीं। उन्होंने सीजफायर पर सवाल खड़े किए और कहा कि हर कोई चाहता था कि पाकिस्तान को कुचल दिया जाए, लेकिन अचानक युद्धविराम किया गया। क्या आपने कभी सुना है कि कोई 90 रन के बाद यह कहकर चला जाए कि वह नहीं खेलेगा? तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने बंगाली में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी, आप अपने एक्स हैंडल पर एक बार भी ये क्यों नहीं पोस्ट कर पाए कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा वो ग़लत है… जैसे ही आप अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हैं, आपकी लंबाई 5 फ़ीट रह जाती है और आपकी छाती 56 इंच से घटकर 36 इंच रह जाती है। आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?” कल्याण बनर्जी ने इस दौरान सवाल पूछा कि कैसे पहलगाम हमला हुआ और उसकी जवाबदेही क्यों नहीं तय की गयी। अगर मामला खुफिया विफलता से जुड़ा था तो आईबी प्रमुख को एक्सटेंशन क्यों दिया गया। हमलावर आतंकी कहां गायब हो गए। सरकार ने आजतक राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर आधिकारिक बयान क्यों नहीं दिया। हालांकि उन्होंने राफेल के मुद्दे पर सरकार का साथ दिया।