Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा/ दुमका: प्रेक्षा फाउंडेशन के अधीन संचालित कल्याण गुरुकुल सरायदहा की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बैच संख्या 36 की 14 छात्राओं को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि का जश्न नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के रूप में मनाया गया।
इस विशेष अवसर परकार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए इस परियोजना निदेशक आईएएस दुमका रवि जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी विशन उरांव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही कार्यक्रम में बृजेश उरांव सोरेन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, मुखिया कुशपहाड़ी पंचायत तथा समाज सेवी नोनी गोपाल पाल ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि जैन ने स्वयं छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि यह केवल एक नियुक्ति नहीं बल्कि इन बेटियों के जीवन में एक नई दिशा आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह जानना केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी गर्व से भरा हुआ है। अगर सही मार्गदर्शन और मंच मिले तो हमारी बेटियां हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथियों के आत्मीय स्वागत से हुआ। इसके पश्चात नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छात्राओं के चेहरों पर गर्व और उज्जवल भविष्य की आशा स्पष्ट रूप से झलक रही थी । इस अवसर पर संस्थान के सभी प्रमुख अधिकारी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मुख्य रूप से एचडी सद्दाम ऑपरेशनल एरिया मैनेजर, नीतीश कुमार , राहुल कुमार गुप्ता मार्केटिंग एमडी , तमन्ना ट्रेनर अनुज कुमार उरांव,दिलीप कुमार मांझी और पीयूष मिश्रा की उपस्थिति रही। सभी ने प्रशिक्षार्थियों के मार्गदर्शन और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।