Eksandeshlive Desk
ऋषिकेश : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों ऋषिकेश दौरे पर है. वे आज ऋषिकेश पहुंचे, जहां पर उन्होने मंच से डमरू बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया. गढ़वाली भाषा में सभी को प्रणाम किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकारें रहीं है. दुश्मनों ने फायदा उठाया है, आतंकवाद ने पैर पसारे. आज मजबूत सरकार घर में घुसकर आतंकवादियों को मारती है.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं गंगा के तट से आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. जब उत्तराखंड आता हूं तो अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेता हूं. तमिलनाडु के लोग भी कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार. आज बाबा केदार की भूमि में हूं तो यहां भी लोग कह रहे हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार.उन्होने यह भी कहा कि लोग मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते जा रहे हैं. जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो विपक्षी लोग कहते हैं भ्रष्टचार कराओ. आप बताओ मैं सही कर रहा हूं न. क्या भ्रष्टाचार हटना चाहिए या नहीं.
आप मेरा सहयोग करो मैं देश से भ्रष्टाचार साफ कर दूंगा. कांग्रेस परिवार के साथ चलती है, मेरा परिवार देश है, आप सब हैं. मैंने उत्तराखंड की महिलाओं की पीड़ा को देखा है. जिन्हें पानी व लकड़ी के लिए दूर जाना पड़ता था. आज स्थिति बदल गई है सभी के घरों में पानी-गैस पहुंच रही है. धामी सरकार शानदार काम कर रही है, कांग्रेस विकास और विरासत विरोधी है. पीएम श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है. लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है. कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया था. घर जाकर निमंत्रण दिया था लेकिन नहीं आए. कई अड़चनें आईं, लेकिन राम मंदिर बना. उत्तराखंड के लिए अच्छा करना हमारा दायित्व है. उत्तराखंड की धरती ब्रह्मकमल की है. यह कमल खिलना चाहिए. मेरा पल-पल आपके नाम है. मेरी गारंटी है 24 घंटे 7 दिन आपके लिए काम करूं. आप लोग उत्तराखंड की पांचों सीटों के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें. पुराने सारे रिकॉर्ड तोडऩे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब लोगों के हक का रुपया बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जाता है. ये लूट मोदी ने बंद की है इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है. भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है. 7 दशक बाद जम्मू.कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त किया गया. तीन तलाक के खिलाफ काननू बना. महिलाओं को लोकसभाए विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला. सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिला.
ऋषिकेश की भूमि की विदेशों में भी ताकत है, यहां राफ्टिंग-कैंपिंग सब कुछ है. आध्यात्मिक सुख व पर्यटन सब ऋषिकेश में है, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. मानसखंड के तहत मंदिरों का विकास हो रहा है. हेलीकॉप्टर सेवा से आदिकैलाश के दर्शन किये जा रहे हैं. चारों धामों को हाईवे से जोड़ा जा रहा है. देशभर से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.