कमल का फूल विकास, विश्वास और महिलाओं के सम्मान का प्रतीक : अन्नपूर्णा

Election

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिला में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह और धालभूमगढ़ में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कमल का फूल केवल एक चुनावी निशान नहीं, बल्कि यह विकास, विश्वास और महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, पीएम आवास योजना और मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की महिलाओं का आशीर्वाद इसलिए निरंतर मिलता रहा है, क्योंकि उन्होंने उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया है। कार्यक्रम में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि घाटशिला में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी बेहद चिंताजनक है और यह क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बाहर की मुस्लिम महिलाओं के नाम को मईयां सम्मान योजना से जोड़ दिया है, जिससे स्थानीय महिलाओं के अधिकारों पर आंच आ रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है। नवीन जायसवाल ने उपस्थित जनता से घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।

Spread the love