जानें क्या होता है कवच सिस्टम ,इससे कैसे टल सकता है रेल हादसा

Ek Sandesh Live

ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद देश में सियासत भी गर्म होती जा रही है. जहां एक ओर विपक्ष रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रहा है वहीं लगातार यो भी सवाल कर रहा है कि इन ट्रेनों में कवच सिस्टम क्यों नहीं था. कहा जा रहा है कि अगर इन ट्रेनों में कवच प्रणाली होती तो इतना बड़ा हादसा होने से टल जाता. कवच प्रणाली के लेकर विपक्ष केंद्र को घेर रही है.

क्या होता है कवच सिस्टम

कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है,इसका मकसद ट्रेनों की टक्कर को रोकना है. इसे रेल मंत्रालय ने 2022 में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर विकसित किया था. कवच लोको पायलट के सिग्नल जंप पर उसे सतर्क करता है और रेल के ब्रेक का कंट्रोल ले लेता है. इसके बाद जैसे ही सिस्टम को पता चलता है कि रेलवे के ट्रैक पर दूसरी ट्रेन आ रही है तो वो पहली ट्रेन को रोक लेता है.

इस मामले को लेकर वंदे भारत के जनक का भी बयान सामने आया है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जनक कहे जाने वाले सुधांशु मणि ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि- कवच प्रणाली एक्सीडेंट को नहीं रोक सकती थी. उन्होंने कहा, ”शुरुआती तौर पर देखने पर लगता है कि सिग्नल फेल का मामला नहीं है. हादसे का कारण पहली ट्रेन का पटरी से उतरना लग रहा है. ऐसे में सरकार को जांच करनी चाहिए है कि पहली रेल पटरी से कैसे उतरी.’