कोचिंग संस्थानों की फर्जी उपलब्धियों के प्रचार पर लगे रोक : अजय राय

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के फर्जी उपलब्धियों के प्रचार पर रोक लगे। सरकार को चाहिए कि ऐसे फर्जी संस्थानों को बंद कराया जाएं। अजय ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि शिक्षा को व्यापार बनाने वाले संस्थानों की गतिविधियों का खुलासा ज़रूरी है ताकि छात्रों और अभिभावकों को गुमराह होने से रोका जा सके।

राय ने कहा कि पिछले वर्ष पासवा ने गोल इंस्टीट्यूट और बायोम से लेकर गंभीर आरोप लगाए थे, पर जांच या निष्कर्ष सामने नहीं आए। ऐसी चुप्पी सोची-समझी साजिश भी हो सकती है, जिससे ईमानदार प्रतिस्पर्धा खत्म होती है और छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ता है। मौके पर उन्होंने सरकार के समक्ष कोचिंग संस्थानों के लिए कठोर नियमावली बनाने, फैकल्टी, फीस और परिणाम की जानकारी सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध करवाने, फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने सहित एक स्वतंत्र निगरानी प्राधिकरण गठित कर सलाना समीक्षा किए जाने की मांगें रखी। राय ने कहा कि राज्य में पारदर्शी और उत्तरदायी शिक्षा प्रणाली की स्थापना के लिए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावकों की आवाज बनकर लगातार संघर्ष करता रहेगा।