Eksandeshlive Desk
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में धान लदे ट्रक चालक को अगवा कर, धान समेत ट्रक लूटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर ट्रक चालक ने कोडरमा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांड संख्या 13/25 में दर्ज मामले में ट्रक चालक सरवहना, खिजर सराय जिला गया, बिहार निवासी विनोद यादव ने कहा है कि ट्रक (बीआर01जीबी 5963) में धान लोड कर 24 जनवरी को पावापुरी से वर्द्धमान जा रहा था। रात्रि करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के पास पहुंचने पर एक बड़ा ट्रक मेरे वाहन को ओवरटेक कर सामने खड़ा कर दिया और उक्त वाहन से अज्ञात तीन व्यक्तियों ने मेरे वाहन पर चढ़ कर हथियार के बल पर मुझसे मारपीट की। हाथ पैर बांध कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया। कोडरमा घाटी से पार कर बरही हजारीबाग के पहले मुझे गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया और मुझे पेड़ से बांध कर धान लदे मेरे ट्रक को लेकर फरार हो गए। उसके बाद मैं अपने दांतों की मदद से रस्सी खोलकर बरही थाना गया जहां से मुझे कोडरमा थाना भेज दिया।
वहीं एक अन्य मामले में कोडरमा थाना क्षेत्र के सहाना रोड से कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्वाटार्ज पत्थर लोड एक ट्रक हो जब्त किया है। इस मामले में पुलिस के जरिये सीता राम तिवारी पिता छात्रधारी तिवारी धरगांव तिवारी टोला नवलशाही निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ट्रक में लगभग 24 टन पत्थर लोड है। ट्रक पर लोड पत्थर की कीमत लाखों में बताई जा रही है।