कोडरमा घाटी में तीन ट्रक खराब; सड़क पर लगा पांच किलोमीटर लंबा जाम

360°

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : रांची-पटना सड़क मार्ग पर तीन ट्रक के अचानक खराब होने से वाहन शनिवार को रेंग रही थी। इस दौरान एक साइड लगभग पांच किलोमीटर सड़क जाम हो गया।

बताया जाता है कि कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा घाटी नौवा माइल के पास तीन ट्रक खराब होने के कारण रोड के दोनों साइड रांची- पटना रोड जाम हो गया। जाम के कारण तीन घंटे ज्यादा वक्त तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी जबकि एक साइड लगभग पांच किमी सड़क जाम होने से गाड़ियां रेंग रेंग कर आगे जा रही थी। जानकारी के अनुसार नौवा माइल के पास तीन ट्रकों का ब्रेकडाउन हो जाने से रोड जाम हो गया।

कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घाटी में तीन ट्रकों के खराब होने से जाम लगी थी जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने खराब पड़े तीनों वाहनों को क्रेन के मदद से सड़क के किनारे कर आवागमन को चालू करवाया।

Spread the love