Eksandeshlive Desk
कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र तेतरोन पंचायत के ग्राम पांडु में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना अन्तर्गत ग्राम महुआटांड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह (45) के रूप में हुई। घटना मंगलवार सुबह की है। धर्मेंद्र अपने ससुराल मरकच्चो से घर आ रहा था। इस दौरान पांडु के समीप कोडरमा की ओर से अपाची से तेज रफ्तार से आ रहे धर्मेंद्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। अपाची सवार चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार मृतक को पत्नी सहित तीन पुत्र हैं। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बबलू कुमार, परसाबाद पिकेट प्रभारी अरविंद हांसदा, एसआइ नरहरि सिंह मुंडा कई पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।परिजन सड़क से शव को उठाने नहीं दे रहे थे। पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर समाजसेवी ठाकुर विक्रम सिंह, अरुण सिंह, विनोद सिंह, विनय सिंह, मुश्ताक अंसारी, इसराइल अंसारी, बीरेंद्र यादव, दशरथ यादव सहित कई लोग मौजूद थे।