Eksandeshlive Desk
कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ से पांच दिन से लापता युवक का शव नईटांड़ के एक कुएं से देर शाम सोमवार को बरामद किया गया। शव की पहचान मुन्ना कुमार साव (23) के रूप में की गयी है। वह राजकुमार साव का पुत्र था। वह जगयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का चाची ने घर से लगभग 500 फीट की दूरी पर एक कुएं मे मुन्ना का शव को देखी। इसके बाद चाची के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। उल्लेखनीय है कि मुन्ना साव 11 दिसंबर से ही लापता था, जिसे लेकर मुन्ना की मां चमेली देवी, पति राजकुमार साव ने 11 दिसंबर को जयनगर थाना मे अपने पुत्र मुन्ना साव की गुमशुदगी को लेकर सन्हा भी दर्ज कराया था।