लाखों का अवैध स्टोन जब्त, दो गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

काेडरमा : गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी ने जिले के गांवा थाना इलाके के चरही गांव में अमृत राय के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में बेरिल पत्थर का स्टोक जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त पत्थरों की बाजार कीमत करीब दस लाख है। बताया गया कि बेरिल स्टोन का इस्तेमाल सोने और चांदी के जेवरात -अंतरिक्ष में परमाणु रियेक्टरों में होता है।

डीएफओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बुधवार की रात कार्रवाई की गई। इस दौरान डीएफओ के निर्देश पर सरजू सिंह और जॉली पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि जिले के तिसरी और गांवा इलाके में एक प्रमार के रत्नों मे शुमार बेरिल पत्थर की खदान है और बड़े पैमाने पर इसका अवैध कारोबार भी होता रहा है।