Mustafa Ansari
रांची : ओरमांझी के चकला में मंगलवार को एक दिवसीय उमर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां कुल छ्ह टीमों ने हिस्सा लिया। जो कि स्थानीय खिलाड़ियों के बीच खेल की भावना को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। वहीं खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उक्त आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने विजेता हुसीर की टीम को 10,000 रुपये व एक बङा ट्रॉफी प्रदान करते हुए आयोजन समिति की सराहना की। अंसारी ने कहा कि वॉलीबॉल ही नहीं कोई भी खेल शारीरिक फिटनेस और टीमवर्क को बढ़ावा देता है। मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि आप हर तरह के खेलों में भाग लेकर अपनी यूमिनिटी क्षमता का विकास करें। कहा इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए,क्योंकि इससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी छुपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलता है। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल महतो ने उप विजेता इरबा की टीम को 7,000 रुपये व एक शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता एवं उप विजेता दोनों टीमों को बधाई दी। मौके पर संरक्षक कय्यूम अंसारी,अध्यक्ष मंजूर अंसारी,सचिव महफूज अंसारी,कोषाध्यक्ष अमन सहित आयोजन मंडली के सभी सदस्य एवं सैकड़ो खेल प्रेमी मौजुद थे।