देशभर के 10,000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
sunil verma
रांची : कोल इंडिया की ओर से आयोजित मैराथन का एतिहासिक दौड़ भव्य आयोजन रविवार की सुबह 5 बजे मोराबादी स्टेडियम से शुरू हो जाएगी । देशभर में 10000 से अधिक धावक इस रोमांचक मैराथन में भाग लेने के लिए तैयार है । प्रतियोगिता को चार श्रेणियां में बांटा गया जिसमें 5,10,21 व 42 किमी में विभाजित किया गया है। जिसमें पुरस्कार राशि 35.10 लाख निधारित की गयी है। इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम विशेष अतिथि के रूप में होंगे। कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद और सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह अन्य निदेशकगण और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी आयोजन का हिस्सा होंगे ।