रांची/ बिहार : कोल इंडिया ने वंचित लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए सशक्त बनाने हेतु लक्ष्य पहल शुरू की। कोल इंडिया लिमिटेड ने सरकारी अंबेडकर आवासीय विद्यालय, गायघाट, पटना में अनुसूचित जाति समुदाय की छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लक्ष्य पहल शुरू की है। यह पहल उन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए केंद्रित कोचिंग, व्यापक अध्ययन सामग्री और व्यक्तित्व विकास सत्र प्रदान करेगी। इस पहल को एक्स-नवोदयन फाउंडेशन के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसे सीआईएल द्वारा दो साल की अवधि के लिए समर्थन दिया जाएगा। जिसमें कक्षा 11 और 12 की छात्राएं शामिल होंगी। अमृत लाल मीना, मुख्य सचिव, बिहार सरकार, दिवेश सेहरा, सचिव, एसटी और एससी कल्याण, बिहार सरकार, पी.एम. इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष के. प्रसाद, कोल इंडिया के निदेशक डॉ. विनय रंजन तथा बिहार सरकार और कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
