कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ ने किया ढोरी क्षेत्र का दौरा

360° CCL

sunil

Ranchi : सतर्कता विभाग के तत्वावधान में ढोरी क्षेत्र में रोड सेल गाइडलाइन 2023 पर क्षमता निर्माण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी के त्रिपाठी सीवीओ सीआईएल, श्री पंकज कुमार , सीवीओ सीसीएल,सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। गणमान्यों ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का दौरा एवं निरीक्षण किया। वहां वे ढोरी, बी. एंड के. और कथारा क्षेत्रों के जीएम व अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस मे क्षमता निर्माण प्रोग्राम एवं न्यू रोड सेल गाइड लाइन के वर्कशॉप में शामिल हुए। इस दौरान सतर्कता विषय पर कोल इंडिया और सीसीएल के सीवीओ ने पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया। श्री पंकज कुमार ने अपने विभाग से सम्बंधित एक संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत करते हुए विभाग द्वारा की गई सतर्कता निवारक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कमियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षिप्त विवरण भी दिया। कोल इंडिया के सीवीओ श्री त्रिपाठी ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और संभावित सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए। अपने संबोधन में सीवीओ सीआईएल ने कंपनी की छवि निर्माण पर जोर दिया और सभी को पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए कंपनी के हित के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ सहित ढ़ोरी जीएम श्री एम. के. अग्रवाल ने 7 दिव्यांगों को बैटरी और मैन्युअल व्हीलचेयर प्रदान किये एवं पौधारोपण भी किया गया । बैठक मे ढ़ोरी जीएम श्री मनोज कुमार अग्रवाल, बी. एंड के. जीएम श्री के. रामाकृष्णा और कथारा जीएम श्री दिनेश कुमार गुप्ता, एसओ माइनिंग श्री अमिताभ तिवारी, एसओ श्री पी. प्रतुल कुमार, पीओ श्री के. आर. सत्यार्थी, श्री रंजीत कुमार, श्री शैलेश प्रसाद, श्री मनोज कुमार सिंह तथा श्री के. एस. गैवाल, एसओ सिविल श्री उज्जवल कुमार सिंह, एसओ एक्स यू श्री के. पासवान, एएफएम श्री राजीव रंजन, एसओईएंडएम श्री जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अघिकारी श्री शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Spread the love