कोल वाहन ने मचाया आतंक दहशत में ग्रामीण

360° Ek Sandesh Live

आधा दर्जन बिजली पोल, लगे सोलर लाइट, स्कूल के बांउड्री वॉल व मेन गेट तोड़कर पहुंचा अंदर

टंडवा (चतरा) मंगलवार अहले सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित हायवा जेएच 24 जे 9059 ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय सराढू में ज़ोरदार टक्कर मारकर बाउंड्री वॉल तथा गेट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह लगभग चार बजे टक्कर काफ़ी जोरदार था जिसके चपेट में आधा दर्जन बिजली के पोल समेत सोलर लाइट उखड़ गये।इस दौरान गनीमत रहा कि आसपास खड़े कई लोगों की जान गंवाने से बाल बाल बचे। अनियंत्रित परिचालन से ग्रामीणों को अपने जान माल की चिंता सताने लगी है। बहरहाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबेडकर कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी जानमाल के सुरक्षा हेतु ग्रामीण सड़क का दोहन कर कोल वाहनों के परिचालन पर अविलंब रोक लगाने की मांग प्रशासन से की गई है। बता दें, इन दिनों कोल वाहनों का परिचालन बेलगाम तरीके से किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व हीं प्रस्तावित उच्च विद्यालय बिंगलात के मेन गेट तथा बाउंड्री वॉल को कोल वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।