कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर नकदी व आभूषण लूटने के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरही /हजारीबाग: बरही थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ देकर लोगों से लूटपाट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्री बस से रांची से पटना जा रहे थे। पु0नि0 सह थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि टिंकू स्वर्णकार, पिता मथुराचंद्र स्वर्णकार, ग्राम+पोस्ट ऑफिस भगतडीह, थाना झरिया जिला धनबाद ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि वह कंपनी के काम से 03.05.2025 को पटना गया था। रात में वह चंद्रलोक टेबल्स बस संख्या बीआर-45 पी-3833 से रांची लौट रहा था, तभी पीछे की सीट पर बैठे दो लोग उससे बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान उन्होंने उसे पीने के लिए मैंगो कोल्ड ड्रिंक दिया। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। सुबह उसे रांची खादगढ़ा बस स्टैंड से इलाज के लिए सदर अस्पताल रांची ले जाया गया।

टिंकू स्वर्णकार के बैग से कंपनी द्वारा कलेक्शन किए गए रुपए, पर्स और गले से दो अंगूठी तथा एक सोने का लॉकेट गायब हो गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पिंटू स्वर्णकार ने दोनों व्यक्तियों की पहचान की थी। गुरुवार को उसने बरही थाना को लिखित सूचना दी कि सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए व्यक्ति आज सुबह पटना से रांची जा रहे थे। सूचना मिलने पर बरही चौक पर दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों अपराधियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। अपराधी रंजीत कुमार गिरी, पिता देवेंद्र गिरी और रवि कुणाल, पिता शशि भूषण प्रसाद सिंह, ग्राम सहथा, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली को मौके पर ही पकड़ लिया गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love