कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये हुआ एमओयू

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल की उपस्थिति में चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में निर्मित 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये चयनित एजेंसी एवं वेजफेड रांची के बीच एमओयू हुआ। चतरा जिला के लिये तृप्ति राईस मिल के साथ एमओयू किया गया। इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिख, जयप्रकाश वर्मा-उप निबंधक, कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां एवं प्रकाश कुमार प्रबंधक निदेशक, वेज फेड रांची तथा अन्य उपस्थित रहे।

बिदित हो कि विभाग अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है एवं आने वाले समय में अन्य जिलों में भी कोल्ड स्टोरेज का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे राज्य के किसान लंबे समय तक अपने उत्पाद को संरक्षित रखते हुए उसे औने-पौने दाम पर न बेच कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे। विदित हो कि राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का संचालन वेजफेड, रांची जो एक एपेक्स सहकारी फेडेरेशन है, के द्वारा किया जाना है।