कोलेबिरा में चलाया गया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों का कटा चालान

States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा/कोलेबिरा : वाहन रूटीन चेकिंग के मद्देनजर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने और क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए कोलेबिरा पुलिस ने शुक्रवार को हेलमेट व एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत प्रखंड के बीएसएनल टेलीफोन एक्सचेंज के समीप पर एएसआई कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने विशेष कर दो पहिया वाहनों की जांच की. इसमें गाड़ी के नंबर और कागजात की जांच की गई. वही अभियान में पुलिस ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत भी दी गई. सभी वाहनों का नंबर भी रजिस्टर में लिखा गया. एवं बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान
लगातार जारी रहेगा. वही ईश्वर द्वारा दी गई अनमोल जिंदगी की सुरक्षा के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेगा ताकि लोग और अपने और अपनों की जिंदगी के लिए जागरूक रहेंगे नहीं अवसर पर यातायात संबंधित सुरक्षा के बेसिक नियमों को पुलिस के द्वारा बात कर हिदायत देते हुए कुछ वाहनों को छोड़ा गया