Mustffa
मेसरा : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त की रात ट्रेनी महिला डॉक्टर से बर्बरतापूर्वक रेप व हत्या की घटना से देशभर में आक्रोश है। खासकर इस घटना को लेकर सभी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स, कर्मी एवं प्रशिक्षु छात्राओं का भी लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में विकास सेवा निकेतन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नेवरी विकास रांची के सचिव राधाचरण सिंह के नेतृत्व पर विकास सेवा निकेतन के समस्त डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल के स्टाफ और नर्सों द्वारा रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां सचिव राधाचरण सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर इस तरह की घटना होना बहुत ही दुखद है। कड़ी मेहनत के बाद चिकित्सक का लेबल लगता है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। तत्पश्चात डॉक्टरों ने विकास सेवा निकेतन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से विरोध मार्च निकाली जो रिंग रोड गोलंबर चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बारिश भी हो गई, लेकिन इनका प्रदर्शन नहीं रुका। और झमाझम बारिश के बीच उन्होंने ह्यवी वांट जस्टिसह्ण व ह्यहत्यारों को फांसी दोह्ण जैसे नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में सेवा निकेतन के लगभग सभी स्टाफ शामिल रहे। इनका समर्थन सीनियर डॉ. एपी सिंह,डॉ. एसपी सिंह,डॉ. मुकेश कुमार,डॉ.सी. झा,मोहम्मद इरशाद एवं समस्त स्टाफ नर्स, फॉमासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोगों ने किया। साथ ही प्रदर्शन के दौरान सभी ने एक स्वर में रेप व हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की।