Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित वन सह प्रखंड कार्यालय परिसर में पूजा समिति के द्वारा दुर्गापूजा के लिये एक भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया। यहां पर पंडाल कोलकता के प्रसिद्ध विष्णुपुर स्थित देवी मंदिर के तर्ज पर तैयार की गई है। पंडाल निर्माण का जिम्मेवारी भरत सरदार और उनके सहयोगियों ने संभाला था उन्होनें महीनों के कड़ी मेहनत से इस कलाकृति को साकारात्मक रुप प्रदान किया है। पूजा समिति के अनुसार यहां दुर्गा पूजा पिछले 25 वर्षो से पारंपरिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ में मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष यहां पर काफी संख्या में माता के दर्शन के लिये श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। यहां पर पंडाल का सजावट एवं माता दुर्गा की प्रतिमा अत्यंत मनमोहक बना हुआ है।
समिति ने सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह व्यवस्था कर रखा है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी तैयारी की गई है। वन सह प्रखंड परिसर में निर्मित पूजा पंडाल न केवल धार्मिक आस्थाओं का प्रतीक है बल्कि स्थानीय कला कृति एवं संस्कृति का भी शानदार मिशाल को प्रस्तुत करती है। यहां पर रविन्द्र सपत्नीक व गौरव सिंह सपत्नीक एवं संयुक्ता मिश्रा अदिती मिश्रा समेत अन्य मां के भक्ती में पूरी श्रद्धा भाव से माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वनसह प्रखंड परिसर में पुजारी श्याम पांडेय की सानिध्य में पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है।