कॉमेडी किंग एहसान कुरैशी रांची पहुंचकर एक्टर देवेश खान से मिले

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: कॉमेडी किंग बॉलीवुड एक्टर एहसान कुरैशी अपने पुराने दोस्त बॉलीवुड एक्टर देवेश खान से गर्म जोशी से मिले । उन्होंने देवेश खान को मुंबई आने का न्योता भी दिया । कॉमेडियन एहसान कुरैशी के हसमुख अंदाज से हर कोई वाकिफ है । उदास लोगों को फौरन हंसा देते हैं । एहसान कुरैशी को रांची बहुत पसंद आया उन्होंने कुल्हड़ वाली चाय पीकर खूब तारीफ की । एहसान कुरैशी ने कहा कि आज मैं देवेश खान से 20 वर्षों के बाद मिल रहा हूं । इस मौके पर एक्टर शोएब उर रहमान , बुलंद अख्तर और कॉमेडियन मोहम्मद रियाज मौजूद थे ।