कॉमेडी से भरपूर ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के टीजर में दिखे संजय मिश्रा

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अदाकारा महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। यह अनोखी जोड़ी पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा चुकी है और अब टीजर रिलीज होने के बाद लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे हैं।

टीजर में संजय मिश्रा का हटके अवतार : निर्देशक सिद्धांत राज की इस फिल्म का टीजर 1 मिनट 10 सेकंड का है और इसकी शुरुआत संजय मिश्रा के मज़ेदार मोनोलॉग से होती है। वह भगवान हनुमान के मंदिर में अपनी दूसरी शादी के सपने संजोते दिखते हैं। इसी दौरान फिल्म में महिमा चौधरी की एंट्री होती है, जिन्हें देखते ही संजय मिश्रा का किरदार उनके ख्यालों में खो जाता है। टीजर हल्की-फुल्की रोमांस, ह्यूमर और संजय मिश्रा की शानदार अदाकारी का कॉम्बिनेशन पेश करता है, जो दर्शकों को एक दमदार और मनोरंजक कहानी का वादा करता है। ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर ने जिस तरह उत्सुकता बढ़ाई है, उससे उम्मीद है कि यह साल के अंत में दर्शकों को हंसाने और भावनाओं से जोड़ने का काम जरूर करेगी।

Spread the love