कोयला मंत्रालय व राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल का तीन दिवसीय सीसीएल दौरा

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची : कोयला मंत्रालय और राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल का रांची आगमण, तीन दिवसीय दौरे में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया। जो 20 से 22 जून तक कोयला मंत्रालय, पीआईबी, पीटीआई, जी-बिजनेस, आजतक, आउटलुक बिजनेस, ईटी एनर्जीवर्ल्ड, डीडी न्यूज, आकाशवाणी समेत दिल्ली के प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों एवं मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य न केवल सीसीएल के खनन योगदान को देश की ऊर्जा सुरक्षा में प्रदर्शित करना था, बल्कि इसके उरफ योजनाओं, सतत विकास की दिशा में किए गए प्रयासों, और समुदाय उत्थान की पहलों को राष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित करना भी था। तीन दिवसीय इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल द्वारा संचालित प्रमुख सीएसआर योजनाओं जैसे सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां के छात्रों से सीधी बातचीत की और उनके चयन, शिक्षा, भोजन, रहन-सहन एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन की प्रक्रिया को समझा। प्रतिनिधिमंडल को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इन योजनाओं के छात्र-छात्राएं प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं। इनमें से दो छात्रों ने न केवल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं, बल्कि अपनी शिक्षा पूर्ण कर अब सीसीएल में खनन अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। इनमें से एक हैं दिव्यांशु कुमार मिश्रा, जो झारखंड के रामगढ़ जिÞले के निवासी हैं और एक शिक्षक के पुत्र हैं। उन्होंने 2016-18 बैच में सीसीएल के लाल” योजना में प्रवेश लिया। यहां से निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर उन्होंने धनबाद से बी.टेक पूर्ण किया और वर्तमान में कुज्जू क्षेत्र, सीसीएल में खनन अभियंता के रूप में सेवा दे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मछली पालन परियोजना का भी जायजा लिया। उन्होंने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात कर जाना कि सीसीएल की सहायता से ग्रामीणों को सशक्त आजीविका का साधन मिला है और वे अब हजारों की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने एनके क्षेत्र स्थित चूरी अंडरग्राउंड खदान का दौरा किया और वहां पर उपयोग हो रही उन्नत माइनिंग तकनीकों को देखने के लिए अंडरग्राउंड खदान तक गए और एक-एक कर सारी बारिकियों को जाना। इस दौरान एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को भूमिगत खनन की बारीकियों और तकनीकों की जानकारी दी। पत्रकारों ने खदान में कार्यरत महिला कर्मचारियों से बातचीत की और सीसीएल द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने कोल इंडिया की पहली महिला खनन अभियंता आकांक्षा कुमारी से भी संवाद किया और उनके कोयला खदान में काम करने के अनुभवों को जाना। यह जानना महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में सीसीएल में कुल चार महिला खनन अभियंता कार्यरत हैं, जो इस क्षेत्र में महिला भागीदारी का प्रतीक हैं। इसके बाद सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक पवन मिश्रा एवं निदेशक हर्ष नाथ मिश्र से मुलाकात कर पत्रकारों ने कंपनी की योजनाओं, भविष्य की रणनीतियों, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सीएसआर के कार्यों पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर सीएमडी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सीसीएल दो नई खदानें खोलने जा रही है, जिससे कंपनी के कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। देर रात तक चली इस बैठक में सीएमडी सीसीएल द्वारा सभी सवालों के उत्तर दिए गए।

Spread the love