कोयला मंत्री ने हैकथान के विजेताओं को किया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

by sunil

Ranchi : कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सीएमपीडीआई का दौरा किया। सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में संस्थान द्वारा कोयला गैसीकरण पर आयोजित हैकथान के विजेताओं को कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सम्मानित किया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार, सीएमपीडीआई ने राष्ट्र की ऊर्जा और रासायनिक जरूरतों को पूरा करने, आर्थिक स्वतंत्रता/आजादी और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन का दोहन करने के लिए 6 समस्या विवरणों पर कोयला गैसीकरण पर हैकथान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह, सीएमपीडीआई/सीसीएल/बीसीसीएल के कार्यकारिणी निदेशकगण, आईआईसीएम के कार्यपालक निदेशक तथा महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, अन्य कर्मी उपस्थित थे। श्री दुबे ने सीएमपीडीआई के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सीएमपीडीआई न केवल लोगों के विकास में बल्कि देश को तकनीक के बल पर आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाती है। इनके कार्यों/सेवाओं में सबका साथ, सबका विकास सन्निहित है। श्री दुबे ने वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान 4.0ह्णह्ण के तहत सीएमपीडीआई परिसर में स्थापित 3 सौर वृक्ष और वेस्ट टू वेल्थ (स्क्रैप टू आर्ट) थीम के तहत स्क्रैपन से बनी हिरण संरचना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री दुबे ने स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित और एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत कल्पतरू के पौधे भी लगाए। इसके अलावा, श्री दुबे ने सीएमपीडीआई परिसर स्थित नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट, नवीनीकृत व्यायामशाला और संस्थान के खेल मैदान में 4 हाई मास्ट लाइटें का भी उद्घाटन किया। इन गतिविधियों को भारत सरकार के ह्यह्यखेलो इंडियाह्णह्ण कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है, जिसका उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना और भारत की फिटनेस और स्वास्थ्य में सुधार करना है।इसके बाद श्री दुबे ने आज सीएमपीडीआई की समीक्षा की। सीएमपीडीआई की समीक्षा के दौरान उन्हें संस्थान के कार्य-कलापों की विस्तृत जानकारी उनके समक्ष एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।