श्री रेड्डी और सीएम हेमंत सोरेन की हुई शिष्टाचार मुलाकात
Sunil
रांची: कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने झारखंड दौरे के दूसरे शुक्रवार को खेलगाँव होटवार स्थित जेएसएसपीएस का दौरा किया। इस दौरान मंत्री को प्रशिक्षुओं ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। अवसर विशेष पर श्री रेड्डी ने जेएसएसपीएस के बच्चों एवं उनके प्रशिक्षकों से संवाद किया और वहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात माननीय मंत्री ने हाल ही में स्थापित फिजियोथेरेपी सेंटर का अवलोकन कर वहाँ की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने सितंबर माह में जन्मदिन मनाने वाले 16 बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उपहार भेंट किए। उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन करें। ज्ञात हो कि खररढर में बच्चों को हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी जैसे 11 खेलों की आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। जेएसएसपीएस, सीसीएल और झारखंड सरकार की संयुक्त पहल है। जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों के नाम 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक, 262 राष्ट्रीय पदक और 1352 राज्य पदक जीतने का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है।
इसके बाद माननीय मंत्री ने रांची में मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया। जहां उन्होंने सीसीएल के नवनिर्मित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उल्लेख करते हुए खदानों में अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और कोल इंडिया द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वार्ता के दौरान ही माननीय मंत्री ने कहा कि कोयला मंत्रालय का उद्देश्य आर्थिक लाभ अर्जित करना नहीं है। मंत्रालय का उद्देश्य, देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना है। इसके बाद माननीय मंत्री रेड्डी ने भारतीय खान ब्यूरो रांची के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात माननीय मंत्री ने चतरा स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उनका स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। मगध संघमित्रा क्षेत्र के व्यू प्वइंट से माननीय मंत्री ने कोयला खदान का जायजा लिया, इसकी बारीकियों को समझा और उचित दिशा निर्देश दिए तथा वहाँ चल रही खनन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। अवसर विशेष पर मानीय मंत्री ने विस्थापित हुए 24 लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर सौंपा। माननीय मंत्री ने सीसीएल के महिला कर्मचारियों-सफाई कर्मियों के साथ बातचीत किया, उनके जीवनशैली तथा चुनौतियों को समझा और महिलाकर्मियों के साथ सेल्फी भी ली, इस दौरान मगध संघमित्रा क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। मगध दौरे के दौरान मंत्री के साथ कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सनोज कुमार झा, खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री संजय लोहिया, सीआईएल के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद, सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, सीएमपीडीआईएएल के सीएमडी मनोज कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल तथा मंत्रालय-सीआईएल-सीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। इसके पश्चात माननीय मंत्री रेड्डी की रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अति महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। जिसमें कोयला, नए खदानों से जुड़े मुद्दे पर सार्थक बातचीत हुई। इसके अलावा श्रमिक उत्थान से जुड़े कई अन्य महत्पूर्ण मुद्दों पर भी सकारात्मक वार्ता हुई।