कपड़े की दुकान में आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास रविवार को एक कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से दुकान के पीछे स्थित एक घर में छह से ज्यादा लोग फंस गए। तेज धुआं और आग की वजह से कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था। हालांकि कुछ लोगों को स्थानीय लोगों के जरिये एस्बेस्टस की सीट को तोड़कर बाहर निकाला गया। दम घुटने की वजह से 59 वर्षीय बुजुर्ग एनुल आलम की मौत हो गई।

बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आलम गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि आग में दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। आग पर काबू पा लिया गया और घर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Spread the love