लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी ग्राम में शनिवार को करेंट के चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक का मौत हो गया है।मृतक का पहचान पप्पू यादव , पिता मुकेश यादव आरागुंडी के रूप में हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच कर पोस्टमार्टम समेत अग्रेतर कारवाई मे जुट हुई है। इस संबंध में प्रभारी थानेदार रमाकांत गुप्ता ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से एक युवक के मौत होने की जानकारी मिला है।मृत युवक के परिजन भी सदर अस्पताल में ही है लेकिन कोई भी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं मृतक करेंट की चपेट में कैसे आया और यह घटना कैसे घटा हुआ है इसका जानकारी समाचार लिखें जाने तक नहीं मिल पाया था ।
