Eksandeshlive Desk
चान्हो : प्रखंड के करकट गांव में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक हाथी बिजली का करंट लगने के बाद जमीन पर गिर गया. उसके बाद वह बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगा. हाथी को दौड़ते हुए देख गांव में भगदड़ महावत भी हाथी को काबू करने के लिए पीछे से लगाता रहा दौड़ मच गयी लोग खुद को चचाने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढने लग गये।काहीं हाथी पर बैठे महावत की सांसे भी अटकी हुई थी।
काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद हाथी पर महावत ने किसी तरह काबू पाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान हाथी ने अशोक गिरी के घर की बाउंड्री व सूरजन महतो के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना
दिन के करीब 12 बजे की है। एक महावत अपने पालतू हाथी को लेकर करकट गांव में घुसा और घूम-घूमकर लोगों से पैसे मांग रहा था. इस बीच गांव में एक पेड़ की डाली की तोड़ने के क्रम में हाथी का सूंढ पेड़ के ऊपर से गुजरे बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करेंट का झटका लगा. झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और चिघाड़ने लगा।
इस दौरान महावत भी हाथी से नीचे जा गिरा। गिरने के बाद हाथी अचानक उठ खड़ा हुआ और अधर-उधर भागने लगा. आगे-आगे हाथी और पीछे-पीछे महावत भाग रहा था। इस दौरान रास्ते में पड़नेवाले घरों की बाउंड्री भी टूटती जा रही था। खेत-खलिहान तहस नहस होते जा रहे थे। करीब आधे घंटे के भागने के बाद महावत ने उसे किसी तरह रोका और उस पर काबू पाया, इस दौरान ग्रामीणों की भी सांसे अटकी हुई थी।