‘क्रेजी’ का प्रमोशनल सॉन्ग ‘अभिमन्यु’ हुआ रिलीज

Entertainment

Kali Das Pandey

मुंबई : गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी ‘क्रेजी’ का प्रमोशनल सॉन्ग ‘अभिमन्यु’ रिलीज कर दिया गया है। ‘अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू…. गाने के बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिलर एलिमेंट को और भी दमदार बना दिया।

इस प्रमोशनल सॉन्ग की सबसे खास बात यह है कि इसमें दिग्गज गायक किशोर कुमार की ओरिजिनल आवाज़ बरकरार रखी गई है, जो फिल्म के साउंडट्रैक को एक नॉस्टैल्जिक टच देती है। लेकिन जो चीज़ इसे और खास बनाती है, वो हैं अद्भुत विजुअल्स, जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं। यह गाना सिर्फ एक संगीत अनुभव नहीं, बल्कि एक दमदार सिनेमैटिक स्पेक्टेकल है, जो दर्शकों को एक इंटरेक्टिव और हाइपर-रियलिस्टिक वर्ल्ड में ले जाता है। थ्रिलर फिल्म ‘क्रेजी’ को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन ने को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Spread the love