क्रिकेट खेलते-खेलते मैदान में दिल का दौरा पड़ने से खिलाड़ी का निधन

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

चंडीगढ़ : पंजाब के फिरोजपुर जिले में रविवार को क्रिकेट खेलते समय एक नौजवान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब हरजीत सिंह ने छक्का मारा और अगले ही पल मैदान पर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में रविवार सुबह डीएवी स्कूल के मैदान में कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलते समय 49 रन बनाकर खेल रहे नौजवान हरजीत सिंह ने एक बॉल पर छक्का मार दिया।

एक अन्य खिलाड़ी बॉल लेने के लिए चला गया और हरजीत सिंह साथी बैटसमैन से बात करने लगा। इसी दौरान हरजीत सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। साथी खिलाडिय़ों ने उसे पहले सीपीआर दिया। इसके बाद हरजीत को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। पेशे से बढ़ई हरजीत शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलता था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।