Eksandesh Desk
हजारीबाग: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के नेतृत्व में 9 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में अब तक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 70 टीमों ने आवेदन किया है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से भी कई प्रतिभागियों के पंजीयन प्राप्त हो रहे हैं। जो प्रतिभागी अभी तक पंजीयन नहीं करवा पाए हैं, उनके लिए आयोजकों ने एक और मौका दिया है। सभी इच्छुक प्रतिभागी 9 सितंबर 2024 की सुबह 10 बजे तक अपना पंजीयन कर सकते हैं और इस महोत्सव में भाग लेने का अवसर पा सकते हैं।
महोत्सव में समूह नृत्य प्रतियोगिता, बेस्ट रील प्रतियोगिता और वाद्य संगीत प्रतियोगिता जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।आयोजन में पार्टिसिपेट करने के लिए 8595235147,6205344210 नंबरों पर संपर्क कर पंजीकरण करने की सुविधा दी गई है