अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):प्रतापपुर थाना परिसर में बुधवार को करमा एवं मिलादुन्नबी पर्व को लेकर पुलिस निरीक्षक संदीप सुमन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से दोनों त्योहारों को भाईचारे तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। साथ हीं उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा करमा पूजा के दौरान अतिरिक्त ऐहतियात बरते जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके तहत करमा पूजा विसर्जन के दौरान नदी तालाब या पोखर इत्यादि में सावधानी रखते हुए ट्यूब इत्यादि की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई है। शांति समिति की बैठक का संचालन करते हुए थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में ईद-उल-मिलादुन्नबी हर साल मनाते है इस्लाम हमें यह संदेश देता है कि सच्चाई की रास्ते पर चलना चाहिए। गांव में जुलूस के दौरान शांति तथा भाई चारा बनाए रखना सबों का कर्तव्य है अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दें। ताकि समय रहते काबू पाया जा सके।मौके पर समाजसेवी मिस्टर आलम असरफी, फिरोज आलम, चंदन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।।
