Eksandeshlive Desk
बेंगलुरू : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया है। राज्य में मुख्यमंत्री बदला जाएगा या नहीं इसका निर्णय हाईकमान को करना है। बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि आलाकमान स्तर पर क्या हो रहा है? इस संबंध में किसी को भी अनावश्यक भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए।
विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ असंतोष जताए जाने पर उन्होंने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।” इस असवर पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वह राज्य में आए हैं, विधायकों से राय लेकर एक रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे और फिर उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी।