कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर देशद्रोह का केस दर्ज करे: कैलाश यादव

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

रांची: झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल राजनीति कर रही है। भाजपा नेताओं को तिरंगा यात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार में जनजातीय मंत्री कुंवर विजय शाह ने हमारे देश के नारी सैनिक ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर नायक कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेहद ही आपत्तिजनक एवं निंदनीय टिपण्णी किया है। मंत्री विजय शाह ने अपनी गंदी जुबान से घटिया भाषा का प्रयोग कर कर्नल सोफिया कुरैशी को मुस्लिम समाज एवं पाकिस्तान के आतंकवादियों का बहन कहा था। राजद की ओर से स्पष्ट मांग है कि बीजेपी ऐसे घटिया मानसिकता वाले मंत्री विजय शाह को अविलंब बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे तभी समझा जाएगा कि भाजपा राष्ट्रवाद के प्रति संवेदनशील है। यादव ने कहा कि देश के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी जान हथेली पर रख पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को तहस नहस कर दिया और सकुशल भारत वापसी कर नारी शक्ति का परचम लहराया। ऐसे नारी सेनाओं के जज्बे को बारंबार सलाम करते हैं।
भारतीय सेना देश का गौरव प्रतीक है इनकी शौर्य पर किसी को कोई संदेह नहीं है इनकी हौसला अफजाई करना हर भारतीय का धर्म है। यादव ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ पूरा देश एक साथ खड़ा है सभी विपक्षी पार्टीया देशहित व राष्ट्रहित में बुलंदी से एकजुटता का परिचय दिया है। भाजपा एकता और अखंडता को बनाए रखने का काम करे न कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर तिरंगा यात्रा निकाल कर राजनीतिक रोटी सकने का घृणित कार्य न करे अन्यथा पहलवान में हुई आतंकी घटना के जवाबदेही पर कई सवाल उठाएं जा सकते हैं।