करूर रैली भगदड़ के कारणों को समझेगा एनडीए प्रतिनिधिमंडल, राहुल गांधी ने स्टालिन और विजय से की बात

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली/चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तमिलनाडु के करूर में टीवीके पार्टी की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच के लिए आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। यह एनडीए प्रतिनिधिमंडल हताहतों के परिजनों से मिलेगा और घटना के कारणों का पता लगाएगा। वहीं कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की। उन्होंने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय को भी फोन करके घटना में उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष नड्डा ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने करूर हादसे पर एनडीए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु का दौरा करेगा। घटना के कारणों को समझेगा और हादसे के प्रभावित परिवारों से मिलेगा। साथ ही यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। प्रतिनिधिमंडल की संयोजक सांसद हेमा मालिनी को बनाया गया है। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में सात सदस्य हैं। इनमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल (पूर्व डीजीपी), अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, टीडीपी के सांसद पुट्टा महेश कुमार शामिल है।

राहुल गांधी ने करूर घटना पर जतायी चिंता : कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की। उन्होंने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय को भी फोन करके घटना में उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी का इसके लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी, फोन पर मुझसे संपर्क करने, करूर की दुखद घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने और इलाज करा रहे लोगों की कीमती जान बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में ईमानदारी से पूछताछ करने के लिए धन्यवाद।” टीवीके नेता विजय से फोन पर हुई बात में राहुल गांधी ने उसने करूर भगदड़ की जानकारी ली। राहुल गांघी ने विजय से बातचीत में उनके समर्थकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। दरअसल, तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को टीवीके नेता विजय के नेतृत्व में आयोजित एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, जबकि 100 से ज़्यादा घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि टीवीके नेता विजय ने 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर 13 सितंबर को त्रिची से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। उस दिन उन्होंने त्रिची और अरियालुर जिलों में प्रचार किया। अगले सप्ताह (20 सितंबर) उन्होंने तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों में अपना प्रचार जारी रखा। उसके अगले सप्ताह (27 सितंबर) उन्होंने नमक्कल और करूर जिलों में अपना प्रचार जारी रखा। हालांकि, नमक्कल में दोपहर 12 बजे प्रचार करने वाले विजय ने शाम 7.30 बजे अपना प्रचार शुरू किया और रैली के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई।

Spread the love