क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन एवं हाईवा को जलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: ओरमांझी थाना की पुलिस ने गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट में पोकलोन मशीन और हाइवा में आगजनी मामले में एक और अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी का नाम शंकर कुमार महतो है। वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमु धवैया का रहने वाला है।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंलगवार को प्रेसवार्ता में बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट में एक पोकलेन और हाइवा मशीन को जलाने वाले अभियुक्त शंकर कुमार महतो का हजारीबाग में घुमते देखा गया। इस सूचना के आधार पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामाारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शंकर कुमार महतो का हजारीबाग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शंकर महतो ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर संजीत दास उर्फ विकान्त जी का सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। अपराधी शंकर ने गुंजा गांव स्थित एनइपीएल क्रशर प्लांट में पोकलोन मशीन और हाइवा को जलाने एवं प्लांट के कर्मचारी को मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। इनके निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया है। अपराधी शंकर कुमार महतो पूर्व में डमरू थाना केरेडारी में रंगदारी मांगने एवं फायरिंग करने के आरोप मे जेल जा चुका है।