क्षेत्र आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता : जिला पदाधिकारी

360° Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा
मोतिहारी: जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें चीनी मिलों के परम्परागत क्षेत्र आरक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक क्षेत्रीय विकास परिषदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि गन्ना किसानों एवं चीनी मिलों के हितों की रक्षा करते हुए पारम्परिक क्षेत्र आरक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में विभिन्न चीनी मिलों के प्रतिनिधि, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना आपूर्ति की समयबद्धता, तथा किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने बैठक में कहा कि क्षेत्र आरक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में चीनी मिलों की महती भूमिका है। सरकार चीनी मिलों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। चीनी मिल भी किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहें और उनकी बेहतरी के लिए सतत कार्य करें। जिला पदाधिकारी ने सभी पक्षों से आपसी सहयोग की अपील की ताकि गन्ना उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों को लाभ मिल सके और क्षेत्रीय विकास को गति दी जा सके। इस अवसर पर ईंख पदाधिकारी श्री रेमन्त झा, श्री श्रीराम सिंह सहित जिले के सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।