Eksandeshlive Desk
लातेहार: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, लातेहार का इंटर की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। वार्डेन मार्सेला टोप्पो ने बताया कि वाणिज्य में इस वर्ष कुल 17 छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 14 ने प्रथम श्रेणी व तीन ने द्वितीय श्रेणी से पास किया है। 68.4 प्रतिशत अंक लाकर सीमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 66.2 प्रतिशत अंक लाकर शर्मिला व अनुराधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि कला संकाय में कुल 41 छात्राओं ने परीक्षा दी थी इसमें 36 ने प्रथम व पांच ने द्वितीय श्रेणी में पास की है सुमन कुमारी ने सर्वाधिक 79.8 प्रतिशत अंक ला कर प्रथम स्थान , निशा कुमारी ने 77.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा व रविना कुमारी ने 76.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि कस्तूरबा गांधी विद्यालय मनिका में कला संकाय में 54 छात्रा शामिल हुई 42 छात्राओं ने प्रथम स्थान एवं 12 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्योति कुमारी ने और माया कुमारी 77 प्रतिशत अंक ला कर प्रथम, गुंजा कुमारी ने 75.40 और कृति कुमारी ने 72.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त की है।
