अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लिगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया। छात्राओं को पीएलवी गोविंद ठाकुर ने आचार संहिता के दौरान लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही नालसा स्किम एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर वार्डेन सरिता कुमारी सिन्हा पीएलवी नरेश प्रजापति, प्रदीप ठाकुर एवं दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।