Eksandeshlive Desk
बड़कागांव/हजारीबाग : एनटीपीसी के कट ऑफ डेट 2016 के खिलाफ युवा विस्थापित संघर्ष समिति के द्वारा बड़कागांव हजारीबाग मुख्य पथ के तेरह माईल के पास 82 दिनों से सैकड़ो युवा/युवतियों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है मांगे नहीं माने जाने के कारण समिति के द्वारा दो दिन सड़क पर उतरकर आंदोलन कारियों ने कंपनी के अधिकारियों के वाहनों को रोक दिया और पैदल कार्यलय जाने पर विवश किया था l वहीं 18 अगस्त को चक्का जाम कर एनटीपीसी की सड़क मार्ग से कोयला ढुलाई ठप कर दिया गया था , वहीं कन्वेयर बेल्ट बंद कराने सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे जहां सीआईएसएफ के जवान व आंदोलनकारी आमने सामने हो गए इसी बीच एसडीओ धरना स्थल पहुंचे और त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वासन दिया उसके बाद चक्का जाम आंदोलन स्थगित हुआ ।
19 अगस्त को एसडीओ कार्यालय में युवा विस्थापित संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल, एनटीपीसी के अधिकारियों एवं एसडीओ बैधनाथ कामती व डीएलओ निर्भय कुमार के बीच
त्रिपक्षीय समीक्षात्मक वार्ता हुई जिसमें पंकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में विस्थापितों के विस्थापन को लेकर निर्धारित कट ऑफ डेट 2016 में संशोधन कर वर्तमान समय जब विस्थापित किया जा रहा उस समय का कट ऑफ डेट तय हो और प्रत्येक 18 वर्ष से पुरा करने वाले युवा युवतियों को एकल विस्थापित परिवार माना जाए और विस्थापन कार्ड दिया जाए, इन सारे मुद्दों पर बात हुई और एनटीपीसी में इन मुद्दों के समाधान के लिए अपने सक्षम पदाधिकारी को पत्राचार करने हेतु 10 दिन समय मांगा था lअपने शीर्ष अधिकारियों को पत्राचार करने और मार्गदर्शन प्राप्त कर आदेशानुसार ही आगे की कारवाई करने की बात कही गई थी और कंपनी द्वारा हायर ऑथिरिटी को प्रेषित पत्र की की रिसिविंग की प्रति युवा विस्थापित संघर्ष समिति एंव एसडीओ कार्यालय में देने की बात पर सहमति बनी थी और इन्हीं आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर करने की बात पर सहमति बनी थी परंतु एनटीपीसी कंपनी के अधिकारियों ने पत्राचार की प्रति अभी तक आंदोलनकारियों को नहीं दी है जिससे कंपनी के आश्वासन पर संदेह उत्पन्न हो रहा है ,जिसको लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर तीव्र आंदोलन करेंगे इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है ,और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी और तत्काल निर्णय लेने पर विवश करेंगे , किसी के द्वारा दिये आश्वासन नहीं मानेंगे , जिसका जिम्मेवार स्वंय कंपनी होगी।
मौके पर युवा विस्थापित संघर्ष समिति के अमित कुमार गुप्ता,मनीष कुमार,मुकुल कुमार,सहित दर्जनों युवा धरना स्थल पर मौजूद रहे।
