Eksandesh Desk
हजारीबाग: लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों भक्ति की बयार बह रही है और करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में यज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है तथा लगातार इन धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं ।रविवार की सुबह हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल सदर विधानसभा क्षेत्र के त्रिदेव मंदिर, विजय पथ, शिवदयाल नगर, कदमा में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ- सह- शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन और ग्राम हाथामेंढ़ी में आयोजित श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन पहुंचकर शामिल हुए और यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर क्षेत्र की सुख, शांति और खुशहाली की कामना ईश्वर से की। सांसद मनीष जायसवाल ने इस दौरान ग्राम हाथामेढ़ी में एक बहन को लहंगा भेंटकर शादी से पूर्व बधाई दिया। मौके पर विशेषरूप से अजय कुमार साहू, दीपक सिंह, सतपाल सिंह, विजय वर्णवाल, सुनील तिवारी, सुधीर चौधरी, राजेश सिन्हा, गोपाल गौर, सुधीर पांडेय, सुधीर सिंह, दीपक सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।