कटकमदाग में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम सम्पन्न 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कटकमदाग /हजारीबाग: प्रखंड के कई गांवों में रविवार को मुहर्रम पर्व पर दसवी का जुलूस ढोल-बाजे क साथ निकाला गया। ग्राम सुल्ताना के ईदगाह चौक पर विभिन्न गांवों से आकर्षक ताजिया व निशान के साथ जुलूस पहुंचा। जुलूस में शामिल अखाड़ेदारों ने बारिश में ही पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से कला-कौशल का प्रदर्शन कर कई हैरतअंगेज करतब दिखाए । जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन या अली के नारे लगाते रहे। चौक चौराहे पर लाठी, तलवार व अन्य पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन किया। सुल्ताना ईदगाह चौक पर सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद, सीओ विजय कुमार महतो व थाना प्रभारी पंकज कुमार दल-बल के साथ जुटे रहें। जुलूस समापन के बाद देर शाम अखाड़ेदार व पैकवाहे अपने अपने क्षेत्र के कर्बला पहुंचे जहां फातिया का आयोजन कर मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी। प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ग्राम पसई, मसरातू, कूद, ढेंगुरा, सिरसी, डामोडीह, रसूलीगंज, बनहा व नवादा से भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। सुल्ताना ईदगाह चौक पर पहुंचे जुलूस का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी,सुल्ताना में पहुंचे जुलूस का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि अख्तर नूरी, मोहम्मद इसराफिल, मो. इमरान, कौसर अंसारी, शमशेर अंसारी, नौशाद अंसारी, सलीम अंसारी, मिन्हाज मियां, अख्तर मियां, शमीम अहमद, नसीम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, फरीद खान, शहीद अंसारी, आलम अंसारी आदि कर रहे थे। वहीं ढेंगुरा में उप मुखिया मोहम्मद खुर्शीद, मो. अख्तर, मो. कासिम, मो. नईम, मो. जावेद मो. मोजिब सहित दोनों सामुदाय के लोग शामिल थे।