कटकमसांडी/ हजारीबाग : प्रखंड क्षेत्र के कटकमसाडी मैदान में आगामी 14 दिसंबर को खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबला आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमियों के जुटने की संभावना है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा। खेल प्रेमियों के लिए यह दिन खास होने जा रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के तहत रोमांचक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला बोरोगढ़ा बनाम कटकमसाडी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डहुरी और नचले की टीमों के बीच होगा। इन मुकाबलों के बाद विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला होगा। खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य पूरी लगन और मेहनत से जुटे हुए हैं। आयोजन में पंकज कुमार महतो, उदय मेहता, पप्पू कुमार महतो, संदीप कुमार भोक्ता, राजू यादव, साजन सिंह, संतोष महतो और किश्टो महतो सहित कई युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मैदान की तैयारी, खिलाड़ियों की व्यवस्था, दर्शकों के बैठने की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। स्थानीय युवाओं में इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। काफी समय बाद इतने बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में यह टूर्नामेंट एक अहम कदम माना जा रहा है।
