Eksandesh Desk
हजारीबाग/कटकमसांडी: थाना क्षेत्र के बाझा पंचायत अंतर्गत ग्राम एदला में एक ही रात चोरों ने दो घरों को खंगाल लिया। ठंड के कारण बगल के इट वाला कमरे में सोने चले गए ओर मिट्टी वाला घर में ताला मारकर सभी लोग एक रूम में सो रहे थे। इस बीच ताला तोड़कर चोर कमरे में घुस गए और कमरे में रखी आलमारी व बक्से का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवर, नकदी व अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। सुबह नींद खुली तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली जिसके घर में चोरी हुई है वह आर्थिक ओर शारीरिक दोनों से कमजोर है जिसका नाम रामसेवक राम है। बता दे कि रामसेवक राम के घर में आज से पूर्व दो महीने पहले भी चोरी हो चुकी है उस समय भी नगद राशि ओर कुछ जेवरात का चोरी का अंजाम चोरों ने दिया था। रामसेवक राम को दो साल पहले लकवा मार दिया था जिस से वह आज तक इस बीमारि से ग्रसित है । प्रभारी निरीक्षक तरुण महतो ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
घर के सदस्य ने बताया कि बुधवार की रात परिजन भोजन करने के बाद कमरे के अंदर सो रहे थे तथा रात लगभग 12 बजे से थोड़ा पहले कमरे का दरवाजा खोलकर चोर अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर और नकद राशि चुरा लिये और सामान से भरे कुछ कुछ बक्से उठा ले गए। गुरुवार सुबह में जब नींद खुली तो दरवाजा खुला देखा और अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था खोजबीन करने लगे तो देखे सारा सामान गायब है। रामसेवक राम के अनुसार चोर सोने का हार, एक मगंलसूत्र, बिंदिया, दो कान का झुमका, पाजेब व पायल सहित कपड़े व नकदी चोर उठा ले गए जो मेरी बेटी का था । इसी रात में चोरों ने मीणा भुइयां के मकान में भी चोरी की तथा कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कुछ नहीं पाया क्योंकि जिस कमरे में चोर घुसे थे उस कमरा में बर्तन के अलावा कुछ नहीं था।