अठारह पंचायतों में बाढ़ का कहर, बलबल मंदिर डूबा – बाझा में बिजली आपूर्ति ठप
Bhaskar Upadhyay
कटकमसांडी/हजारीबाग : प्रखंड में शनिवार को हुई तेज बारिश ने तबाही मचा दी जिसमें प्रखंड की अठारह पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। कटकमसांडी, उलांझ, येदला और बलबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से गांव-गांव में पानी घुस गया। कई घर जलमग्न हो गए और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए।
तेज बहाव का सबसे बड़ा असर बलबल नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक बलबल मंदिर पर पड़ा है। पूरा मंदिर परिसर पानी में समा गया है। स्थानीय ग्रामीण रामचंद्र महतो ने कहा की हम हर साल बलबल मंदिर में पूजा करने जाते हैं, लेकिन पहली बार मंदिर पूरी तरह पानी में डूब गया। यह दृश्य देखकर मन विचलित हो रहा है। भारी बारिश का असर ग्राम बाझा में और गंभीर रहा, जहां तेज हवा और बारिश के कारण बिजली का पोल गिर गया इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 24 घंटे से बिजली गुल है, जिससे मोबाइल चार्ज करने तक की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीण सीता देवी ने कहा की बच्चों को स्कूल की पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। मोबाइल बंद हो जाने से किसी से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है।
फसलें बर्बाद, सड़कें कटी – प्रशासन अलर्ट
तेज बारिश और बाढ़ से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। किसान सुरेश यादव ने कहा की धान और सब्जी की पूरी फसल बर्बाद हो गई। साल भर की मेहनत बेकार हो गई। वहीं कई जगहों पर सड़कों पर पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है। प्रखंड प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट कर ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है।